हार के बाद राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की, CWC ने किया खारिज

#गाँव कनेक्शन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में राहुल गांधी ने अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकर की, जिसे कार्यसमिति के सदस्‍यों ने खारिज कर दिया।

बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ”कांग्रेस कार्यसमिति ने आज 25 मई 2019 को प्रस्ताव पास करके जनादेश को विनम्रता से स्वीकारा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति के सम्मुख अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की, सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि प्रतिकूल व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पार्टी को उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन की आवश्यकता है।”

उन्‍होंने कहा, ”कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी व सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार व सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी और देशवासियों की समस्याओं को सामने रख उनके प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।”

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा, ”कांग्रेस कार्यसमिति कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रति आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने चुनावी अभियान की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ा संघर्ष करते हुए दिन-रात जमीनी मेहनत की।”

गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए हैं। हालांकि केरल की वायनाड सीट से उन्‍होंने बंपर वोटों से जीत हासिल की है। बात करें कांग्रेस की तो 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें ज्‍यादा मिली हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस की 44 सीट थी, वहीं इस बार कांग्रेस को 52 सीट मिली है।  

Recent Posts



More Posts

popular Posts