ढाई साल के कार्यकाल में मोदी ने नहीं ली एक भी दिन छुट्टी

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मई 2014 में देश के 15वें प्रधानमंत्री बने। तब से अब तक उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली। हाल में पीएमओं में दाखिल एक आरटीआई में इसका खुलासा हुआ है।

हालांकि पीएमओ ने कहा कि इस बारे में कोई रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है। हां, यह सही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद से अब तक कोई छुट्टी नहीं ली। तकनीकी रूप से प्रधानमंत्री कभी छुट्टी पर नहीं रहते। आरटीआई में यह सवाल भी था कि क्या पीएम के लिए भी ब्यूरोक्रेट्स की तरह छुट्टी के नियम हैं? पीएमओ ने कहा कि पीएम के लिए छुट्टियों का कोई नियम नहीं है। ये कहा जा सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री हमेशा ऑन ड्यूटी रहते हैं।

एक ब्यूरोक्रेट के मुताबिक, पीएम और केंद्रीय मंत्रियों के लिए छुट्टी का नियम नहीं हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वे कभी छुट्टी लेते ही नहीं हैं। 1986 में राजीव गांधी ने बतौर पीएम तब छुट्टी तब ली, जब वह राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क देखने गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दिसंबर के आखिर में छुट्टी पर रहते थे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts