लखनऊ। दिल्ली महिला आयोग ने पूर्व दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ जारी हुए पर्चे को स्वत: संज्ञान में लेते हुए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में महिला आयोग ने डीसीपी से जानना चाहा कि क्या मामले में प्राथमिकी दर्ज़ हुई है? क्या आरोपी की पहचान हुई है, उसे गिरफ्तार किया गया है या नहीं? और जांच की क्या स्थिति है?
महिला आयोग की इस चिट्ठी पर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को 11 मई 2019 तक जवाब देना है।
DCW has taken suo-motu cognizance & written to East Delhi DCP over reports of a pamphlet being circulated against AAP candidate from East Delhi, Atishi. DCW has asked the DCP if FIR’s registered, accused identified&arrested & current status of probe. DCP to file reply by 11 May.
— ANI (@ANI) May 9, 2019
9 मई को आप उम्मीदवार आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे। आतिशी का कहना था कि उनके चरित्र पर घटिया आक्षेप करने वाला पर्चा भाजपा और गौतम गंभीर के द्वारा बंटवाया गया है।
ये भी पढ़ें- जमुना टुडू की एक पहल से छह हजार महिलाएं वन माफियाओं से बचा रहीं जंगल
उन्होंने कहा कि, “विवेक विहार, कृष्णा नगर आदि जगहों में अलग-अलग काम्पलेक्सों में इस पर्चे को बांटा गया। इसमें मेरे खिलाफ बहुत ही घटिया बातें लिखी गई हैं। इसमें लिखा है कि मैं मिक्स ब्रीड की सबसे अच्छी उदाहरण हूं। ये लोग राजनीति में इतने नीचे स्तर पर उतर आए हैं।”
AAP East Delhi LS seat candidate Atishi breaks down during a press conference alleging BJP’s Gautam Gambhir of distributing pamphlets with derogatory remarks against her says,”They’ve shown how low they can stoop.Pamphlet states that ‘she is very good example of a mixed breed’.” pic.twitter.com/z14MXXh574
— ANI (@ANI) May 9, 2019
आतिशी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से सवाल किया कि अगर ये सिद्ध होता है कि पर्चा मैंने बंटवाया है तो मैं अभी अपना नामंकन वापस ले लूंगा। अगर नहीं होता है तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा कि अगर महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो वो राजनीति में कैसे हिस्सा ले पाएंगी? अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
Deeply disturbed by sickening pamphlet circulated against @AtishiAAP by opposition. Disgusting & pathetic.
Issuing Notice to Police 2 register FIR & arrest culprits.
How will women participate in politics if treated this way? Why no action taken against such dirty tricks? https://t.co/i7SBhXuRqs
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 9, 2019