शौचालय बनवाने के लिए महिला ने बेची भैंस

India

भिवानी हरयाणा। हरियाणा के भिवानी में एक बुजुर्ग महिला ने स्वच्छता की नई मिसाल कायम की है। शौचालय के निर्माण के लिए उसने अपनी भैंस बेच दी।

कई दिन वह शौचालय बनवाना चाहती थी लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही थी, तो उसने अपनी भैंस बेच डाली और शौचालय बनवा लिया। बुजुर्ग महिला द्वारा किए गए इस प्रयास की हर तरफ तारीफ हो रही है।

हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्री की ताजा रिपोर्ट में यह सामने आया है कि भारत में खुले में शौच जाने वालों में 30 प्रतिशत की कमी आई है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts