नई दिल्ली (भाषा)। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने नए मालवहन वाहन (पिक-अप) टाटा जीनॉन योद्धा को बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 6.05 लाख रुपए है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस वाहन के प्रचार के लिए उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह कंपनी के अन्य वाणिज्यिक वाहनों का भी प्रचार करते हैं। कंपनी ने बताया कि यह वाहन 4.2 और 4.4 और एकल कैब एवं दो कैब वाले संस्करणों में उपलब्ध है। इसमें तीन लीटर का डीजल इंजन है। यह पर्यावरण मानक भारत स्टेज-3 और भारत स्टेज-4 दोनों का अनुपालन करने वाले संस्करणों में उपलब्ध है।