लखनऊ। यूपी समेत देश के कई राज्यों में आलु खुदाई शुरु हो गई है। प्रदेश में ज्यादातर किसान मजदूरों से आलु खुदवाते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में समय और मजदूरी दोनों ज्यादा लगती हैं। कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने पोटैटो हार्वेटस्टर बनाया है जो किसानों की कई मुसीबतें आसान कर देगा।
टैक्ट्रर से संचालित ये पोटैटो हार्वेस्टर कई साथ तीन-चार नालियों से आलू निकालकर साइड में रखता जाता है। इस मशीन से खुदाई में उतना ही वक्त लगता है जितना की खेत की जुताई में।