किसानों के लिए अच्छी ख़बर: धान समेत कई फसलों की बढ़ी एमएसपी, जानिए किस फ़सल की बढ़ाई गई है कितनी एमएसपी

केंद्र सरकार ने धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, रागी, मूँगफली जैसी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की है। कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली है।
#msp

केंद्र सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया गया है। ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है। मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार तुअर, धान, मूंगफली, मक्का जैसी कई फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।

साल 2022-23 में धान की एमएसपी 2040 रुपए थी जिसे बढ़ाकर 2183 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह ज्वार की एमएसपी 2970 से बढ़ाकर 3180 रुपए कर दी गई है। बाजरा की एमएसपी 2350 से 2500 कर दी गई है। रागी की एमएसपी 3578 से 3846 रुपए, मक्का की एमएसपी 1962 से 2090 कर दी गई है। इसी तरह कई फसलों के एमएसपी में वृद्धि की गई है। 

सबसे अधिक एमएसपी तिल की 803 रुपए और सबसे कम मक्का की 128 रुपए बढ़ाई गई है। पिछले साल भी सबसे ज्यादा एमएसपी तिल की ही बढ़ाई गई थी। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts