अगर आपने इस साल मक्का ,बाजरा और ज्वार की खेती की है और उसे MSP पर सरकार को बेचना चाहते हैं तो मौका अच्छा है। किसान भाई बहनों को इसके लिए खाद्य और रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या मोबाईल ऐप UP KISAN MITRA पर रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण/नवीनीकरण) करना होगा।
सरकारी केंद्रों पर वही किसान अपनी फसल बेच सकेंगे जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ होगा।
कितना है न्यूनतम समर्थन मूल्य
मक्का – 2,225 रुपये प्रति क्विंटल
बाजरा -2,625 रुपये प्रति क्विंटल
ज्वार (हाइब्रिड) 3,371 रुपये प्रति क्विंटल
ज्वार (मालवाण्डी) 3,421 रुपये प्रति क्विंटल
किसान भाई बहन 31 दिसंबर तक खरीद केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अनाज बेच सकेंगे।
मक्का, बाजरा और ज्वार की बिक्री के लिए OTP आधारित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। इसके लिए आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर देना चाहिए। SMS से आपको OTP मिलेगा जिससे रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।
आपका बैंक खाता आधार सीडेड (यानी बैंक खाता से जुड़ा आधार हो) और बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप्ड सक्रिय होना जरुरी है।
मक्का, बाजरा और ज्वार का पैसा PFMS के जरिए से सीधे आपके बैंक खाते में जाएगा। खास बात ये है कि किसान भाई बहनों की सुविधा के लिए नॉमिनी की भी व्यवस्था है।
क्रय केंद्रों पर मोटे अनाजों की खरीद ई -पॉप डिवाइस के माध्यम से आपका बायोमेट्रिक सत्यापन कराते हुए की जा रही है।
इन जनपदों में हो रही है खरीद
मक्का खरीद वाले जिलों में बुलंदशहर, बंदायू , एटा , कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, फरुखाबाद, बहराइच, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र और ललितपुर शामिल है।
बाजरा खरीद वाले जनपदों में बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, इटावा, औरेया, कन्नौज, फरुखाबाद, गाज़ीपुर, बलिया, मिर्जापुर, जालौन, चित्रकूट , प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और जौनपुर है।
ज्वार खरीदने वाले जिलों में बाँदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मिर्जापुर और जालौन शामिल हैं।
किसान भाई बहन इससे जुड़ी और जानकारी के लिए खाद्य और रसद विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 -1800 – 150 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।