केंद्र सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया गया है। ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है। मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार तुअर, धान, मूंगफली, मक्का जैसी कई फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।
साल 2022-23 में धान की एमएसपी 2040 रुपए थी जिसे बढ़ाकर 2183 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह ज्वार की एमएसपी 2970 से बढ़ाकर 3180 रुपए कर दी गई है। बाजरा की एमएसपी 2350 से 2500 कर दी गई है। रागी की एमएसपी 3578 से 3846 रुपए, मक्का की एमएसपी 1962 से 2090 कर दी गई है। इसी तरह कई फसलों के एमएसपी में वृद्धि की गई है।
किसानों की समृद्धि में भागीदार मोदी सरकार !
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिया किसानों के हित में अहम निर्णय…
खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि…#CabinetDecisions pic.twitter.com/tUeXKKRQiP
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) June 7, 2023
सबसे अधिक एमएसपी तिल की 803 रुपए और सबसे कम मक्का की 128 रुपए बढ़ाई गई है। पिछले साल भी सबसे ज्यादा एमएसपी तिल की ही बढ़ाई गई थी।