सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, सीमैप, लखनऊ में 2-4 फरवरी, 2018 के मध्य आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण सगंध एवं औषधीय पौधों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर एरोमा मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश के 14 राज्यों से 80 लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएसआईआर-सीमैप के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक शर्मा जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में डॉ. अशोक शर्मा ने संस्थान की गतिविधियां एवं एरोमा मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के पहले दिन के तकनीकी सत्र मे डॉ. सौदान सिंह वैज्ञानिक सीमैप ने मिंट की उन्नत कृषि तकनीकी व अगेती मिंट की तकनीकी पर विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में नींबूघास, जावाघास, जिरेनियम, पचौली, गुलाब, अश्वगंधा, तुलसी, सतावर आदि महत्वपूर्ण औंस पौधों की उन्नत कृषि क्रियाएं और आसवन विधियों के बारे में विस्तार जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- अगर आज यक्ष युधिष्ठिर से पूछते कि सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है तो वो मृत्यु नहीं ‘खेती’ कहते : गिरिराज सिंह
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. वीकेएस तोमर, डॉ. संजय कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. सौदान सिंह, डॉ. राम सुरेश शर्मा, डॉ. एचपी सिंह, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. आरके लाल, ई. सुदीप टंडन और डॉ. दिनेश कुमार द्वारा लोगों को जानकारियाँ दी जाएंगी।