आलू खरीद में किसानों को राहत देगी योगी सरकार 

uttar pradesh

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में मिट्टी के भाव बिक रहे आलू को खरीद कर किसानों को राहत देगी योगी सरकार। सरकार ने 487 रुपए क्विंटल की दर से एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदने का लक्ष्य तय किया है। यह खरीद भारत सरकार की नेफेड संस्था, उप्र की पीसीएफ, यूपीएग्रो तथा नाफेड द्वारा की जाएगी।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा, “इन्हीं क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों का फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) का आलू क्रय हो सकेगा। प्रदेश में 1708 शीतगृह हैं, जिसमें 130 लाख मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता है। अभी तक 95 लाख मीट्रिक टन ही भंडार हो चुका है।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts