नुक्कड़ नाटक के जरिए स्कूल के बच्चों ने किया मतदाताओं को जागरूक

#YouTube

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) । कई बार लोग वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी वोट देने नहीं जाते हैं, कोई न कोई बहाना बना लेते हैं, लेकिन आपका एक वोट सरकार बना सकता है। ऐसी ही बहुत सी बातों को लेकर स्कूल के छात्र-छा‍त्राओं ने लोगों को जागरूक किया।

बाराबंकी के जिलाधिकारी चंद्रभानु त्रिपाठी ने कहते हैं, “जनपद में सभी संगठन और अध्यापक जागरुकता का कार्यक्रम चला रहे हैं, इसी कड़ी में आज मिलेनियम स्कूल के बच्चों द्वारा, कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया


बच्चों के जागरूकता कार्यक्रम में अध्यापिका अंजलि मिश्रा ने कहा, “जब बच्चे आप से कह रहे हैं कि मतदान करो, मतदान के दिन आप घर मे मत बैठिए तो मुझे लगता है कि बिल्कुल मतदाता जागरूक होगा। बच्चों को सराहनीय प्रयास से मुझे लगता है मतदाता जागरूक होगा, शायद हमारी बातें जनता तक पहुंच रही हैं और जनता जागरूक भी हो रहे हैं।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts