किसान ने बदला खेती का तरीका और इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग से ऐसे बढ़ाई कमाई

#agriculture

सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। खेती से कमाई करने के लिए उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले ज़ियाउल हक ने खेती करने का तरीका बदला और नए तरीकों से खेती शुरु की। जिस खेती से उन्हें घाटा हो रहा था और जो बाग से साल में सिर्फ एक बार कुछ हजार रुपए की कमाई होती थी वो बाग अब पूरे साल आमदनी देती है।

लखनऊ से करीब 90 किलोमीटर दूर सीतापुर जिले में खैराबाद इलाके के सरैया महुली गांव में रहने वाले जियाउल हक अब इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग यानि एकीकृत खेती करते हैं। वो अब बाग में मुर्गी पालते हैं, बकरी पालते हैं और साथ में मछली पालन के लिए तालाब भी बनाया है। सर्दियों के सीजन में वो मशरूम की खेती करते हैं।

जियाउल हक ने ये सब कैसे किया वीडियो में देखिए 

Recent Posts



More Posts

popular Posts