“हमने ऐसी व्यवस्था की है कि आज एक सरकारी स्कूल से पढ़ कर दिल्ली आईआईटी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे के साथ एक नाई का भी बेटा पढ़ाई कर रहा है,” आतिशी बताती हैं।
दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों के मन से यह निकले कि वह खराब स्कूलों में पढ़ रहे हैं, इसके लिए आतिशी ने एक पूरा प्लान तैयार किया। इसमें उनकी कैंब्रिज की पढ़ाई भी काम आई, दूसरे देशों के पाठ्यक्रमों को पढ़ कर एक नया पाठ्यक्रम तैयार कराया। सरकारी टीचरों को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा तो बच्चों के लिए स्कूलों की बिल्डिंग सुधारना शुरू किया। दिल्ली में सरकारी स्कूलों को चकाचक करने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मार्लेना से ‘गाँव कनेक्शन’ की विशेष बातचीत।