पिछले कुछ महीने किसानों के लिए काफी मुश्किल भरे रहे। पहले मौसम ने लगातार परेशान किया फिर जब गेहूं की फसल पक कर कटने को तैयार हुआ तो कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू हो गया। मजदूरों की कमी और लॉकडाउन की सख्ती के कारण किसानों को फसल कटाई में तो दिक्कत हुई ही, फसल काटने के बाद जब वो उसे बेचने के लिए सरकारी केंद्रों पर पहुंचे तो उन्हें कई-कई दिन इंतजार करना पड़ा।
बुंदेलखंड के झांसी जिले की मऊरानीपुर मंडी में जब गांव कनेक्शन की टीम पहुंची थी तो किसान 8-8 दिन से ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं लादकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वीडियो में देखिए किसानों का दर्द