देश में कोरोना वायरस के नए मामले काम होने का नाम ही नहीं ले रहे। नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए और 3,498 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामले 1,87,62,976 हो गए हैं जबकि 2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अभी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 31,70,228 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है। लोगों के ठीक होने की दर घटकर 81.99 प्रतिशत हो गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मानें तो 29 अप्रैल तक 28,63,92,086 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,20,107 नमूनों की जाँच गुरुवार 29 को हुयी।
India reports 3,86,452 new #COVID19 cases, 3498 deaths and 2,97,540 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,87,62,976
Total recoveries: 1,53,84,418
Death toll: 2,08,330
Active cases: 31,70,228Total vaccination: 15,22,45,179 pic.twitter.com/mRsifO2IMP
— ANI (@ANI) April 30, 2021
यह लगातार नौवां दिन है जब तीन लाख से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तीन दिन से लगातर साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
बात अगर राज्यों की करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,159 नए मामले सामने आए हैं जबकि 771 लोगों की मौत हो गयी। मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 64018 हो गयी है।
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 395 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सूबे में संक्रमण दर भी 32.82 प्रतिशत है। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97,977 हो गई है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में 53,440 मरीज हैं।