India Coronavirus Cases: दो लाख के ऊपर पहुंचा रोजाना संक्रमण का आंकड़ा, 24 घंटे में 1038 ने गंवाई जान

पहले से भी ज्यादा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1038 मरीजों की जान चली गई। जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में क्रमशः 58,952 और 20,510 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
COVID19

गुरुवार 15 अप्रैल को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,00,739 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण मामले अब 1,40,74,564 हो गये हैं। बीते 24 घंटों में 1,038 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अब देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,123 तक पहुंच गई है। पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले, पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले थे और 1027 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी।

सक्रिया मामलों की संख्या बढ़ी

कोरोना के नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 93,528 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये। देश में अब तक 1,24,29,564 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 14,71,877 पहुंच गए हैं।

दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बिगड़े हालात

इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा नये मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। यहां 24 घंटे में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 278 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है।

वहीं देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नये मामले सामने आए हैं, जो एक रिकॉर्ड है और 102 लोगों मौत भी हुई है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले मंगलवार को 18,021 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ‘राज्य में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,835 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,517 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।’ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 68 संक्रमितों की मौत हुई है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts