फरवरी में थोक महंगाई दर -0.9 %, फल, सब्जियां हुईं सस्ती

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली। फरवरी 2016 में थोक महंगाई दर लगातार 16वें महीने भी सिफर के नीचे रही।

थोक महंगाई दर के आंकड़े जनवरी के मुकाबले स्थिर हैं। फरवरी में थोक महंगाई दर 0.91% नीचे रही। जबकि जनवरी में ये आंकड़ा 0.90% नीचे था। जनवरी में खाने-पीने की चीज़ों की कीमतों में कमी आई है।

क्या हुआ सस्ता?

प्याज़

आलू

चावल

फल

हरी सब्जियां

क्या हुआ महंगा?

दाल

अंडा

मांस

मछली

दूध

Recent Posts



More Posts

popular Posts