मुंबई के चिड़ियाघर में अब आम लोग भी कर सकेंगे पेंग्विन का दीदार  

Mumbai Zoo

मुंबई (भाषा)। मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में अलग जगह पर रखे गए सात हमबोल्ट पेंग्विन को चिड़ियाघर के एक नए बाड़े में लाया गया है और शनिवार से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

एक वरिष्ठ निकाय अधिकारी ने कहा, ‘‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ मुंबई के महापौर विश्वनाथ महादेश्वर पेंग्विन के लिए बनाए गए नए बाड़े का शुक्रवार की शाम को उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अगले दिन (18 मार्च) को इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।”

हालांकि, अभी इस बात का निर्णय किया जाना बाकी है कि पेंग्विन को देखने आने वाले लोगों को कितना शुल्क अदा करना होगा। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक यहां आने वाले लोगों को शुल्क के रूप में पांच रुपए अदा करने होंगे।

पिछले वर्ष जुलाई से चिड़ियाघर में अलग क्षेत्र में रखे गए इन पेंग्विन को जीवाणुतत्व-संबंधी परीक्षण के बाद पिछले सप्ताह छह मार्च को चिड़ियाघर में उस नई जगह पर लाया गया जहां आम लोग इसे देख सकते हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts