जेएनयू विवाद पर भागवत बोले- ‘नई पीढ़ी को भारत माता की जय कहना सीखना होगा’

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जेएनयू मामले पर बोलते हुए कहा कि अब युवाओं को भारत माता की जय कहने के लिए भी बताना पड़ता है। यह दुर्भाग्य की बात है कि हमें उन्हें राष्ट्रवाद सिखाना पड़ रहा है। देश में ऐसे लोग हैं जो आप से कहते हैं कि भारत माता की जय मत कहो।’

भागवत ने कहा कि भारत के समर्थन के नारे लगाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। उनका इशारा देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों का समर्थन कर रहे वर्ग की ओर था। उनसे पहले आरएसएस महासचिव दत्‍तात्रेय होसबोले ने आरोप लगाया था कि जेएनयू विवाद षडयंत्र का नतीजा था। मोहन भागवत ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान और अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए हैं वो देश के गद्दार हैं। उन पर देशद्रोह का केस किया जाना चाहिए। ऐसी नारेबाजी में शामिल छात्रों पर भी कड़ार्इ से कार्रवाई होनी चाहिए। आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख डॉक्‍टर मनमोहन वैद्य ने कहा कि जेएनयू विवाद चिंता का विषय है। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts