चंडीगढ (भाषा)। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिमस्खलन वाले क्षेत्रों के लिए आज मध्यम खतरे की चेतावनी जारी की गई।
चंडीगढ़ स्थित हिम एवं अवधाव अध्ययन संस्थान (एसएएसई) ने चेतावनी जारी की है जो आज शाम पांच बजे से अगले 24 घंटों तक प्रभावी रहेगा।
एसएएसई की चेतावनी में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों कुपवाडा, बांदीपुरा, अनंतनाग, बारामुल्ला, गांदेरबल, कुलगाम, बडगाम, पुंछ, राजौरी, रामबन, रिआसी, डोडा, किश्तवाड और करगिल जिलों में ‘‘मध्यम खतरे” की चेतावनी जारी की जाती है।
उसने कहा है कि इसी अवधि के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लु, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भी हिमस्खलन की मध्यम दर्जे के खतरे की चेतावनी जारी की जाती है। डीआरडीओ से जुडे़ इस संस्थान ने कहा, ‘‘लोगों को मकानों और बंकरों की छतों पर जमा बर्फ को साफ रखने की सलाह दी जाती है ताकि क्षति से बचा जा सके।”