लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बृहस्पतिवार को दफ्तर की जगह फील्ड में उतर कर व्यवस्था सुधारने में जुट गए। सचिवालय की पांच मंजिलों तक निरीक्षण करने के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को योगी हजरतगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण पर जा पहुंचे।
यहां उनके पहुंचने से एसएसपी मंजिल सैनी पहुंच गईं। कोतवाली पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी ने कोतवाली के एक एक हिस्से का निरीक्षण किया। यहां की कमियों पर अधिकारियों को डांट पिलाई। कुछ पुलिस कर्मचारियों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा।
उन्होंन अफसरों को निर्देशित किया कि थानों में फरियादियों को कोई तकलीफ न हो, उनकी सारी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। इसके अलावा थाने में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।