यहाँ मिल रहे हैं गेहूँ के उन्नत बीज; आज से कर सकते हैं बुकिंग

अक्टूबर-नवंबर महीने में गेहूँ की बुवाई शुरू हो जाती है, इस बार आप भी गेहूँ की उन्नत किस्मों की बुवाई करना चाहते हैं तो तीन अक्टूबर से बीजों की बिक्री शुरू हो गई है।

गेहूँ की बुवाई में सबसे ज़रूरी होता है सही बीजों का चुनाव, क्योंकि जितने अच्छे बीज होंगे, उत्पादन तो अच्छा मिलेगा ही बाकी खर्चों में भी कमी आ जाती है।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली में गेहूँ की उन्नत किस्मों के बीजों की बिक्री शुरू हो गई है। गेहूँ का बीज विक्रय के लिए 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा, यह बीज सभी राज्य के किसान के लिए उपलब्ध होगा, देश के किसी भी राज्य से किसान यहा आकर बीज प्राप्त कर सकता है।

किसान सभी किस्मों के बीज 40 किलो तक खरीद सकते हैं, जबकि दो नई किस्मों HD-3385, 3386 का बीज दस किलो तक ही मिलेगा। बाकी किस्म का बीज भरपूर मात्रा मे उपलब्ध है, यह बीज पहले आएँ-पहले पाएँ के आधार पर वितरित किए जाएँगे।

इन किस्मों के बीज हैं उपलब्ध
एचडी 3271 – 40 किलो – 2000 रुपए
एचडी 3298 – 40 किलो – 2000 रुपए
एचडी 3406 – 40 किलो – 2000 रुपए
एचडी 3226 – 40 किलो – 2000 रुपए
एचडी 3369 – 40 किलो – 2000 रुपए
एचडी 3059 – 40 किलो – 2000 रुपए
एचडी 3385 – 10 किलो – 500 रुपए
एचडी 3386 – 10 किलो – 500 रुपए

ऑनलाइन भी करा सकते हैं बुकिंग
किसान भाई इस बीज के लिए आप पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। ( HD 3385, HD 3386 को छोड़कर बाकी किस्म बुकिंग करा सकते हैं) यह लिंक👇
https://pusabeej.iari.res.in/register.php

यहाँ से खरीद सकते हैं बीज
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली (PUSA, ICAR New Delhi) Near राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली।

Recent Posts



More Posts

popular Posts