ग्रेजुएट हैं और बैंक में नौकरी का सपना है तो मौका अच्छा है। SBI में 13735 जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती होने वाली है। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स के एग्जाम फरवरी 2025 में और मेन एग्जाम मार्च या अप्रैल 2025 में हो सकते हैं।
SBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ये ध्यान रखिएगा आपको इस पद के लिए आवेदन अंतिम तारीख़ यानी 7 जनवरी 2025 के अंदर ही करना है।
इस पद के लिए योग्यता क्या है?
इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। अगर इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री (आईडीडी) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार हैं तो आईडीडी पास करने की तारीख 31 दिसंबर, 2024 होनी चाहिए या उससे पहले की होनी चाहिए।
जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि अगर अनंतिम रूप से चयनित होते हैं, तो उन्हें 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले ग्रेजुएशन एग्जाम पास करने का प्रमाण देना होगा।
क्या है उम्र की सीमा?
पद के मुताबिक उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2024 को 20 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल, 1996 से पहले और 1 अप्रैल, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
आवेदन फीस कितनी है?
आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।