आधार कार्ड की धोखाधड़ी से बचना है तो अभी डाउनलोड करिए मास्क्ड आधार कार्ड

इस आधार कार्ड में आधार संख्या के 8 अंक छिपे होते हैं सिर्फ आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं। अगर आपको कहीं भी अपना आधार कार्ड देना है तो आप मास्क्ड आधार दे सकते हैं।
#Aadhar Card

आधार के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचना है तो आप भी ये तरकीब अपना सकते हैं, इसके लिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा।

मास्क आधार कार्ड में नंबर पूरा नहीं होता है, लेकिन इसमें मौजूद QR कोड से आप व्यक्ति की बाकी जानकारी जैसे फोटो जैसी जानकारी पा सकते हैं, लेकिन आधार नंबर या उससे लिंक हुई जानकारी नहीं।

ये आधार कार्ड टिकट वेरिफिकेशन, होटल चेकिंग, जैसी जगह पर मान्य होता है।

मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए आपको एक साधारण तरीका अपनाना होता है।

सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

यहाँ ‘लॉग-इन पर क्लिक करें और माई आधार का विकल्प चुने ।

इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा।

इसमें आधार नंबर, मौजूद कैप्चा डालकर, सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

अब आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे यहाँ भरें और लॉग-इन करें।

अब आपके सामने जो पेज आएगा, इसमें ‘Download Aadhar’ पर क्लिक करें।

डाउनलोड आधार कार्ड क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज आएगा, इसमें बीचों-बीच मास्क्ड आधार कार्ड का विकल्प होगा, उस पर टिक कर दें।

इसको टिक करने के बाद, नीचे डाउनलोड का बटन दबाएँ। और आपका मास्क्ड आधार कार्ड आपके सिस्टम में आ जाएगा।

ये आधार कार्ड पासवर्ड की सुरक्षा के साथ आएगा, जिसमें आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्म के साल को चार नंबरों के साथ मिलाकर ये पासवर्ड बनेगा।

जैसे अपने नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैपिटल लेटर में और आपके जन्म के वर्ष साल डालना होगा। उदाहरण के लिए जैसे आपका नाम AMBIKA है और आपकी जन्म तिथि 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा AMBI1990 इसे भरिए और आपको आपका मास्क्ड आधार कार्ड मिल जाएगा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts