इन 8 तरीकों से होते हैं साइबर फ्रॉड, बचने के तरीके जान लीजिए

आज हम आपको ऐसे ही करीब आठ साइबर फ्रॉड के तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनके ज़रिये बस एक क्लिक से आपका अकाउंट खाली किया जा सकता है।

इंटरनेट की इस दुनिया ने हम सभी को स्मार्टफ़ोन्स पर काफ़ी हद तक निर्भर कर दिया है। एंटरटेनमेंट से लेकर बैंकिंग, खाने से लेकर कपड़ों तक, अपनों से बातचीत से लेकर नए लोगों से जुड़ने तक सब कुछ स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट के गलियारों से होकर गुज़रता है। ऐसे में साइबर फ्रॉड की दस्तक भी इसी दुनिया का हिस्सा है।

साल 2019 में करीब 26,000 से ज़्यादा साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की गई थीं, वहीं 2024 के शुरुआती 4 महीनों में ही शिकायतों का आंकड़ा करीब 7,5,0000 पहुंच गया है।

आज हम आपको ऐसे ही करीब आठ साइबर फ्रॉड के तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनके ज़रिये बस एक क्लिक से आपका अकाउंट खाली किया जा सकता है।

पहला – आपके पास TRAI यानी Telecom Regulatory Authority of India से फ़ोन आएगा और आपसे कहा जाएगा कि आपका नंबर बंद किया जा रहा है। अगर ऐसा कोई भी कॉल आपके पास आए तो सतर्क हो जाएं और कोई जवाब न दें, क्योंकि ये एक तरह का स्कैम है।

दूसरा – अगर कोई व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आपसे आपके आधार कार्ड के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करे, तो तुरंत सावधान हो जाएं, क्योंकि ये भी एक तरह का स्कैम है।

तीसरा – इस स्कैम को कूरियर स्कैम भी कहते हैं। इसमें आपके पास कस्टमर केयर से फ़ोन आएगा, जिसमें वह ऐसा दावा करेगा कि आपके लिए किसी ने पार्सल भेजा है। एड्रेस वेरीफाई करने के लिए एक दबाएं। भूलकर भी ऐसा न करें; आपके एक बटन दबाने से आपका अकाउंट खाली किया जा सकता है।

चौथा – आपके पास कॉल आएगा और आपसे कहा जाएगा कि आपके लिए भेजे गए पार्सल में ड्रग्स मिले हैं। आपको तुरंत थाने आना होगा। लेकिन आपको घबराना नहीं है; ये भी एक तरह का साइबर फ्रॉड है, जिसमें आपके डर का इस्तेमाल कर ठग आपसे पैसे हड़पने की कोशिश करते हैं।

पाँचवा – फ़ूड डिलीवरी ट्रैप – इस फ्रॉड में फ़ूड डिलीवरी कंपनी से आपको फ़ोन किया जाएगा और कहा जाएगा कि अपना एड्रेस कन्फर्म करने के लिए एक दबाएं। अगर आपने उनकी बात मानी, तो आप ठग के जाल में फँस सकते हैं।

छठा – अक्सर जब हमें कोई चीज़ बेचनी होती है, तो हम उसका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हैं। इसी का फ़ायदा उठाकर ठग आपको कॉल करते हैं और कहते हैं कि वे आर्मी या CRPF जैसी विश्वसनीय संस्था में काम करते हैं और आपकी कार या घर, जिसका भी आपने इश्तिहार डाला है, खरीदना चाहते हैं। वे आपको अपना ID कार्ड तक भेज देते हैं और आपके सामान की क़ीमत भी अच्छी लगाते हैं। लेकिन अगर ऐसा कोई भी कॉल आपके पास आए और वे एडवांस पेमेंट के नाम पर आपसे कोई जानकारी लेने की कोशिश करें, तो तुरंत सावधान हो जाएं और नंबर को ब्लॉक कर दें।

सातवाँ – “जी, मैंने गलती से आपके UPI पर पैसे सेंड कर दिए हैं, आप मुझे मेरे पैसे वापस कर दें।” अगर ऐसा कहकर कोई आपसे संपर्क करे, तो सावधान हो जाएं; ये एक स्कैम हो सकता है। ठग आपको एक नकली मैसेज भी भेजेगा, जिसमें ऐसा लिखा होगा कि वाकई आपके अकाउंट में पैसे आए हैं। लेकिन आपको सतर्क रहना है और तुरंत उस नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करना है।

आठवाँ – किसी भी अनजान नंबर से आई हुई वीडियो कॉल को उठाने से बचें। हो सकता है, वह एक फ्रॉड हो और जैसे ही आप वीडियो कॉल उठाएँ, वह आपको ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम से डराकर आपसे पैसे वसूल ले।

कभी भी अपना पता, लोकेशन, फ़ोन नंबर, आधार, पैन, जन्मतिथि या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी को फ़ोन या मैसेज पर न दें। अगर कोई आपसे फ़ोन पर आपका नाम भी पूछे, तो उसे कन्फर्म करने से मना कर दें। उनसे कहें कि चूंकि उन्होंने आपको कॉल किया है, उन्हें आपका नाम, नंबर और जो जानकारी चाहिए, वह पहले से पता होनी चाहिए। अगर उनके पास आपकी जानकारी है भी, तो उसे न कन्फर्म करें और न मना करें; किसी भी बातचीत में उलझने से बचें। बस कॉल काटें और नंबर को ब्लॉक कर दें।

कॉल के दौरान किसी भी बटन को न दबाएं और उनकी बातें न सुनें। ध्यान रखें, अगर वे आप पर दबाव डाल रहे हैं, डराने की कोशिश कर रहे हैं, या आपको तुरंत कुछ करने को कह रहे हैं, तो यह एक ठगी है।

अगर इन सब के बावजूद आप फँस जाते हैं, तो बिना किसी झिझक के अपनी लोकल साइबर पुलिस से संपर्क करें। भले ही इससे आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ा समझौता करना पड़े, क्योंकि ठग इसी चीज़ का फ़ायदा उठाते हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts