‘मेड इन चाइना’ का बहिष्कार करने के लिये बनाई 21 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला    

pakistan

इंदौर (भाषा)। चीन में बने सामान के बहिष्कार के समर्थन में सोमवार को यहां हजारों लोगों ने 21 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता दिखायी।

इस प्रदर्शन का आयोजन करने वाली स्थानीय संस्था ‘हिंदू उत्सव समिति’ के संयोजक मुकेश मोढ ने कहा, ‘भारत में अलग-अलग सामान बेचकर चीन जो धन कमाता है, उससे पाकिस्तान को आर्थिक मदद करता है. इस मदद का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में किया जाता है।’

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ चीन के इस ‘छद्म युद्ध’ के विरोध में पलसीकर चौराहे से बॉम्बे हॉस्पिटल के बीच बनायी गयी मानव श्रृंखला के जरिये आम लोगों से अपील की गयी कि वे चीनी सामान न खरीदें। मोढ ने दावा किया कि मानव श्रृंखला में सामाजिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि, व्यापारी, वकील, शिक्षक और विद्यार्थी समेत समाज के अलग-अलग तबकों के 30,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। ये लोग इस प्रदर्शन के दौरान करीब एक घंटे तक हाथों में हाथ डालकर शहर के मुख्य रास्तों पर खड़े रहे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts