बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) द्ववार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चल रही फार्मर फस्ट परियोजना के तहत बरेली के 35 किसानों को चार दिवसीय बकरी एवं भेड़ पालन प्रशिक्षण के लिए मथुरा के केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) लाया गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन किसानों को बकरियों की बीमारियों और उनके उपचार के बारे में बताया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान किसानों की कई समस्याओं का भी निदान किया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन की देखें तस्वीरें…