बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं, आंदोलन की वजह सिर्फ कृषि कानून हैं या फिर कुछ और? आखिर क्यों इतने लंबे समय से किसान अपना घर द्वार खेत छोड़कर दिल्ली में डेरा डाले हैं। हरियाणा केे किसान और किसान नेता डॉ. शमशेर सिंह ने बहुत ही सरल शब्दों में वो कारण बताए हैं,जिसकी वजह से किसान आंदोलन पर हैं। डॉ. शमशेर सिंह पिछले कई दिनों से दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल हैं। गांव कनेक्शन टीम ने इस दौरान उनसे खास बात की। वीडियो देखिए
पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों की बड़ी आबादी साल 2020 में लागू किए गए 3 नए कृषि कानून, कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 और मूल्य आश्वासन पर किसान (संरक्षण एवं सशक्तिकरण) समझौता और कृषि सेवा कानून को वापस लेने की मांग को लेकर 26 नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। 27 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों ने डेरा डाल रखा है। किसान संगठनों के बीच अब तक 7 दौर की वार्ता हो चुकी है, बातचीत में कुछ मुद्दों पर बात बनी है लेकिन किसानों की प्रमुख मांग नए कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीद को कानून बनाने की मांग पर सहमति नहीं बन पाई। 41 किसान संगठनों और सरकार के बीच अगली वार्ता 8 जनवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में होनी है।