इस साल बढ़ा है खरीफ फसलों का रकबा, जानिए कितने क्षेत्र में हुई किस फसल की बुवाई

पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 276.91 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।

इस समय खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है, कृषि और किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों के तहत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।

इसके हिसाब से पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 276.91 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।

पिछले साल 160.38 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार 165.59 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न/ मोटे अनाज की बुवाई की गई है। जबकि पिछले साल 174.53 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 179.69 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई है।

कितने क्षेत्रफल में बोई गई है कौन सी फसल

फसलें     2024         2023
चावल     276.91     263.01
दाल      110.61     99.71
अरहर     41.89      33.27
उड़द      25.96     26.21
दाल      31.62     28.15
कुल्थी     0.16      0.20
मोठ      7.86      8.90
अन्य दालें  3.11      2.99
श्रीअन्न    165.59   160.38
ज्वार      13.53    12.78
बाजरा     62.70    65.99
रागी      3.18     3.97
बाजरा     3.93     3.07
मक्का     82.25     74.56
तिलहन    179.69   174.53
मूंगफली    44.06    39.24
सोयाबीन    123.77   120.51
सूरजमुखी   0.66     0.55
तिल       9.51    10.07
रामतिल     0.23    0.11
अरंडी       1.41   4.01
अन्य तिलहन 0.04   0.05
गन्ना       57.68  57.11
जूट        5.69   6.29
कपास       108.43 118.19
कुल        904.60 879.22

Recent Posts



More Posts

popular Posts