रवि किशन, नकुलनाथ सहित इन बड़े चेहरों के सर पर सजा जीत का सहरा

#General Elections 2019

लखनऊ। चालीस दिन चले मतदानों के बाद आज 23 मई 2019 को सत्रह्वीं लोकसभा के नतीजे आ गए। ग्यारह अप्रैल से शुरू हुए चुनावों में कुल 542 सीटों पर मतदान हुए। नतीजों के इंतज़ार में कुछ सीटों पर पूरे देश की नज़र रही। शाम 6:40 तक आए नतीजों के अनुसार, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जीत हासिल की। वे 37 हज़ार 537 वोटों से जीते।

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार रविकिशन ने जीत हासिल की। रवि किशन तीन लाख एक हज़ार 664 वोटों से जीते।  

साल 2014 में भाजपा ने लोकसभा की 543 सीटों में से 282 जीत कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। इससे पूर्व साल 2009 में यूपीए ने 261 सीटें जीतकर केन्द्र सरकार का गठन किया। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts