पंजाब के मक्का किसान संकट में घिरे, हस्तक्षेप के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीएम को लिखा पत्र

agriculture

चंडीगढ़ (भाषा)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सीधे मक्का की खरीद के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। इस संबंध में लिखे एक पत्र में उन्होंने इसे संकट में घिरे राज्य के किसानों की आय के एक आकर्षक विकल्प के लिए फसल के विविधीकरण को बढ़ावा देने वाला बताया है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारतीय खाद्य निगम और नाफेड समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से मक्का की एमएसपी पर खरीद को अनुमति देने में की जा रही देरी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मक्का की समय पर खरीद के लिए इस पर जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें एमएसपी से कम दाम पर बिक रही सरसों

यह भी पढ़ें दलहन के एमएसपी में बढ़ोतरी से उत्पादन बढ़ेगा : पासवान

अपने पत्र में सिंह ने ध्यान दिलाया कि भारत सरकार पहले ही इस बात पर गौर कर चुकी है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय को एमएसपी पर मक्का की खरीद करनी चाहिए क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण फसल है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts