इन देशों में 300 से 400 रुपए किलो तक बिक रहा है टमाटर

Indore

लखनऊ। इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। आलग ये आ गया है कि इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर सब्जी-फल मंडी में टमाटर सुरक्षा कर्मियों के साए बिक रहा है। बाजार में टमाटर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है। आम आदमी की सब्जी से टमाटर गायब हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के अलावा दूसरे देशों में टमाटर की इन दिनों क्या कीमत है। दूसरे देशों में टमाटर जिस कीमत पर बिक रहा है उसे जानकर आपके होस उड़ जाएंगे।

भारत में अभी टमाटर की कीमत सौ रुपए पर पहुंची है लेकिन दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां टमाटर इन दिनों करीब 300 से 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। सुनने में आपको शायद ये गलत लगे लेकिन यही सही है।

ये भी पढ़ें : हाय रे महंगाई: टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात बंदूकधारी गार्ड

अगर हम साउथ कोरिया की बात करें तो वहां टमाटर इन दिनों 315.15 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। जबकि जापान में टमाटर 427.4 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं आइसलैंड में टमाटर 297 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

ये भी पढ़ें : सब्जियां हुई महंगी, टमाटर और लाल, करेला हुआ कड़वा

स्विट्जरलैंड में टमाटर 265.6 रुपए प्रति किलो बिक रहा है और न्यूजीलैंड में टमाटर इन दिनों 261.25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। अगर हम अमेरिका की बात करें तो वहां इन दिनों टमाटर 256 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में टमाटर 255.2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

नार्वे में टमाटार 245.7 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है और फिनलैंड में टमाटर 214.4 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि डेनमार्क में 206.4 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा है।

(ये रेट्स NUMBEO से प्राप्त हुए हैं)

ये भी पढ़ें : आपकी फसल को कीटों से बचाएंगी ये नीली, पीली पट्टियां

ये भी देखें : ऐलोवेरा की खेती और कमाई की पूरी गणित

Recent Posts



More Posts

popular Posts