द शो मस्ट गो ऑन: बेटी आईसीयू में थी पर मोहम्मद शमी ने देश को मैच जिताने में लगा दी जान

Test Series

नई दिल्ली। तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में ही न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बन गई। इस सिरीज़ के नायक रहे टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार हालांकि 6 विकेट चटकाए लेकिन इस मैच में मोहम्मद शमी ने जो कमिटमेंट दिखाया, उसकी कोई तुलना नहीं। शमी की बेटी आईसीयू में थी लेकिन वो पीछे नहीं हटे, दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाए।

दरअसल, मोहम्मद शमी की 14 साल की बेटी आयरा को कोलकाता मैच के दूसरे दिन तेज बुखार आ गया और सांस लेने में परेशानी होने लगी। इस पर उसे तुरंत कोलकाता के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। इसके बावजूद शमी मैच खेलने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने पूरे मैच में कहीं भी अपने माथे पर शिकन नहीं आने दी और जमकर खेले।

वो हर शाम खेल के बाद बेटी के पास अस्पताल पहुंच जाते थे और सुबह वापस मैच के लिए ईडन में आ जाते थे।

टीम के अन्य सदस्यों के लिए यह बात इतनी चौंकाने वाली थी कि उन्होंने शमी की जमकर तारीफ की। इनमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts