भारत इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच: इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर सिमटी, भारतीय टीम ने नहीं दिया फॉलोआन 

Visakhapatnam

विशाखापट्नम (आईएएनएस)| विशाखापट्नम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे भारत इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने दूसरे सत्र की समाप्ति से पहले इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर समेट दी। रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने मेहमान टीम को फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है।

भारतीय टीम ने चायकाल तक छह ओवरों में आठ रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 3 और लोकेश राहुल एक रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं।

उमेश ने बिखेरी बेयरस्टो की गिल्लियां

इससे पहले, शुक्रवार को पांच विकेट पर 103 के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो (53) ने बेन स्टोक्स (70) के साथ छठे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 190 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर उमेश यादव ने बेयरस्टो की गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए पांच चौके लगाए।

बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद आए आदिल राशिद (नाबाद 32) ने स्टोक्स के साथ 35 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड का सातवां विकेट स्टोक्स के रूप में 225 रनों के कुल योग पर गिरा। स्टोक्स ने अपनी पारी में 157 गेंदों पर 11 चौके लगाए।

स्टोक्स को पवेलियन भेजने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने राशिद का साथ देने आए बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया। जफर अंसारी (4), स्टुअर्ट ब्रॉड (13) और जेम्स एंडरसन के विकेट लगातार गिरे। अश्विन ने 255 के स्कोर पर ब्रॉड और एंडरसन का विकेट गिराकर इंग्लैंड की पारी को समेटा। एंडरसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

भारत के लिए इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए, जबकि समी, यादव, जडेजा और जयंत को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की शतकीय पारियों की बदौलत 455 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इस पारी में 58 रनों का अहम योगदान देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक भी पूरा किया।

भारत इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोर :-

भारत पहली पारी: 455 रन

इंग्लैंड पहली पारी:

  • एलिस्टेयर कुक बो शमी 02
  • हसीब हमीद रन आउट 13
  • जो रुट का उमेश बो अश्विन 53
  • बेन डकेट बो अश्विन 05
  • मोईन अली पगबाधा बो जयंत 01
  • बेन स्टोक्स पगबाधा बो अश्विन 70
  • जानी बेयरस्टा बो उमेश 53
  • आदिल राशिद नाबाद 32
  • जफर अंसारी पगबाधा बो जडेजा 04
  • स्टुअर्ट ब्राड पगबाधा बो अश्विन 13
  • जेम्स एंडरसन पगबाधा बो अश्विन 00
  • अतिरिक्त : 09

कुल योग : 102 . 5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 255 रन

विकेट पतन : 1-4 2-51 3-72 4-79 5-80 6-190, 7-225, 8-234, 9-255

गेंदबाजी : –

शमी 14-5-28-1

उमेश 18-2-56-1

जडेजा 29-10-57-1

अश्विन 29.5-6-67-5

जयंत 12-3-38-1

Recent Posts



More Posts

popular Posts