गेंद से छेड़छाड़ पर स्थिति स्पष्ट करे आईसीसी: कुक    

Alastair Cook

मोहाली (भाषा)। भारत इंग्लैंड तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक का कहना है कि गेंद से छेड़छाड़ को लेकर कुछ ऐेसे मुद्दे हैं जिन पर आईसीसी को स्थिति स्पष्ट करने की जरुरत है।

मिंट खाने से निकली लार गेंद पर लगाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जिसके बाद ब्रिटेन के टेबलायड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के गेंद पर लार लगाने की कथित तस्वीर छापी थी जो पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय है।

भारत इंग्लैंड तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर जब कुक से उनका नजरिया पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की नजरें आईसीसी पर हैं कि वे स्पष्ट करें कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं। अगर कोई खिलाड़ी च्युइंग गम चबा रहा है या ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जैली बीन खाता है और फिर अगले ओवर में गेंद को चमकाता है तो मुझे लगता है कि यह संशय की स्थिति है।”

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आईसीसी कहता है कि आप टाफी पर हाथ लगाने के बाद गेंद को सीधे नहीं छू सकते तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि इससे मदद मिलेगी या नहीं।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts