मोहाली (भाषा)। मोहाली में भारत इंग्लैंड तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने बेन डकेट की जगह अंतिम एकादश में जोस बटलर को शामिल किया है। जोस बटलर ने मुंबई इंडियन्स की ओर से आईपीएल में कुछ शानदार पारियां खेली हैं।
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘‘जोस बेहद प्रतिभावान क्रिकेटर है और हम सभी वनडे और टी-20 प्रारुप में यह देख सकते हैं। वह दुनिया में छोटे प्रारुप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और उसे यहां खेलने का मौका मिला है। हालात के हिसाब से यह आदर्श स्थिति नहीं है और वह लाल गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन कभी-कभी जब आप पर दबाव नहीं होता तो आप विशेष प्रदर्शन करते हैं। जोस सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेगा जबकि मोईन चौथे स्थान पर। जानी बेयरस्टा पांचवें नंबर पर खेलेगा।”
इंग्लैंड के कप्तान का मानना है कि स्टुअर्ट ब्राड की अनुपस्थिति का उनकी संभावनाओं पर निश्चिततौर पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘स्टुअर्ट निश्चिततौर पर बाहर है। इसे (ब्राड की चोट) देखते हुए अगर वह यहां खेलता है और दूसरे ओवर में ही उसकी चोट को और अधिक नुकसान पहुंचता है तो आप बेवकूफ लगोगे।”
क्रिस वोक्स के चयन पर कुक ने कहा, ‘‘रोटेशन नीति का हिस्सा क्रिस वोक्स निश्चित तौर पर खेलेंगे और सवाल यह है कि हम चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे या तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ।”
कुक का मानना है कि स्पिन सलाहकार के रूप में सकलेन मुश्ताक की मौजूदगी से इंग्लैंड के स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है। इंग्लैंड के कप्तान ने साथ ही कहा कि लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद से वह काफी प्रभावित हैं।