मोंटे कार्लो (भाषा)। लॉरेस के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए इस बार काफी प्रतिस्पर्धा होने वाली है क्योंकि इसमें उसेन बोल्ट, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एंडी मर्रे जैसे दिग्गज दौड़ में शामिल हैं।
साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नामांकनों में बोल्ट के अलावा 5के और 10के ओलंपिक चैम्पियन मो फराह, बास्केटबाल खिलाड़ी स्टीफन करी और लेब्रोन जेम्स भी मौजूद हैं। बोल्ट पहले ही तीन बार के लॉरेस विजेता रह चुके हैं।
विश्व मीडिया द्वारा मतों के जरिये इन पुरस्कारों का चयन होता है। रोनाल्डो का नामांकन तीन वर्गों में हैं जिसमें एक व्यक्तिगत और अन्य अपनी टीमों पुर्तगाल और रियाल मैड्रिड की ओर से है।