दुबई डेजर्ट क्लासिक में खेलेंगे टाइगर वुड्स

Dubai

दुबई (भाषा)। अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स यहां दो से पांच फरवरी तक होने वाले ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत के अनिर्बान लाहिडी, एसएसपी चौरसिया और जीव मिल्खा सिंह भी शिरकत करेंगे।

पिछले महीने बहामा में हीरो विश्व चैलेंजर से 16 महीने के अंतराल बाद वापसी करने वाले वुड्स का यह पहला टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वह अमेरिका में 16 से 19 फरवरी तक होने वाले जेनेसिस ओपन में भाग लेंगे। वुड्स एमिरेट्स गोल्फ क्लब में होने वाले इस यूरोपीय टूर टूर्नामेंट में आठवीं बार शिरकत करेंगे।भारत के लाहिडी भी इस टूर्नामेंट से अपने यूरोपीय टूर सत्र का आगाज करेंगे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts