बांग्लादेश में चार गेंदों पर बने 92 रन, बोर्ड ने मांगा जवाब 

cricket

ढाका (एएफपी)। बांग्लादेश की एक क्रिकेट टीम ने मैच हारने के लिए जानबूझकर केवल चार गेंदों पर 92 रन दिए और उसने कहा कि ऐसा उनकी लीग में पक्षपातपूर्ण अंपायरिंग के विरोध में किया गया।

ढाका सेकेंड डिवीजन लीग में कल खेले गए 50 ओवरों के मैच में लालामातिया क्लब की टीम केवल 14 ओवरों में 88 रन पर आउट हो गई। इसके बाद विरोधी टीम एक्सिओम क्रिकेटर्स केवल चार गेंदों में बिना किसी नुकसान के 92 रन पर पहुंच गई। लालमातिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले सुजोन महमूद ने 13 वाइड और तीन नोबाल की और ये सभी गेंदें सीमा रेखा पार भी गई जिससे उनकी टीम ने 80 रन गंवाए। एक्सिओम के सलामी बल्लेबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने शहर के सिटी क्लब मैदान पर खेले गए मैच में चार वैध गेंदों पर चौके जड़े और अपनी टीम को केवल चार गेंदों पर दस विकेट से जीत दिलाई।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लालमातिया क्लब के सचिव अदनान रहमान ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज ने खराब अंपायरिंग के विरोध में जानबूझकर वाइड और नोबाल की। अदनान ने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में हमें खराब अंपायरिंग से जूझना पड़ा। ”सचिव ने आरोप लगाया कि अंपायरों ने यहां तक कि टास के बाद टीम के कप्तान को सिक्का तक देखने की अनुमति नहीं दी। अदनान ने कहा, ‘‘उन्होंने सिक्का उछाला और कहा, तुम बल्लेबाजी करो। कुछ ही देर में सात ओवरों के अंदर केवल 11 रन पर हमारे पांच विकेट गिर गए।

”एक अन्य क्लब के अधिकारी ने भी गोपनीयता की शर्त पर एएफपी से कहा कि अंपायर सत्र में लालमातिया के खिलाफ पक्षपातपूर्ण फैसले दे रहे थे। ढाका में क्लब क्रिकेट का आयोजन करने वाला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी)इस मैच से नाराज है। बीसीबी का अध्यक्ष सत्ताधारी दल के सांसद और प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी हैं। बीसीबी प्रवक्ता जलाल यूनुस ने कहा, ‘‘यह बहुत असमान्य बात है। इतनी अधिक वाइड और नोबाल हुई। हमने मैच अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम औपचारिक जांच शुरू करेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts