नई दिल्ली (भाषा)। गौतम गंभीर का मानना है कि अगर रविवार को भारत इंग्लैंड में महिला विश्व कप जीत लेता तो यह यह पुरुषों के 2011 विश्व कप जीतने से ज्यादा बड़ी उपलब्धि होगी।
गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘ ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फाइनल में पहुंचने से देश की काफी लड़कियां प्रेरित होंगी। वे इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं। ‘ ‘
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की विजयी पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ‘ ‘मेरा मानना है अगर वे इस विश्व कप को जीत लेती हैं तो यह भारत के पुरुष 2011 विश्व कप जीतने से ज्यादा बड़ा होगा। क्येांकि तब हम घरेलू मैदान में खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे। ‘