रूस में चल रहे 2018 फीफा वर्ल्ड कप पर सबकी पैनी नज़र है, दुनिया के हर कोने में फुटबॉल के दीवाने आपको मिल जाएंगे। जहां कुछ लोग टेलीविज़न के सामने पूरे दिन चिपके रहते हैं, तो कोई अपनी पसंदीदा टीम की जीत के लिए मन्नतें करता फिरता है। पर क्या आप सचमुच फुटबॉल के सच्चे दीवाने हैं, तो ये बातें तो आप जरूर जानते होंगे। अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं फुटबॉल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –
देखिये सबसे पुराने फुटबॉल की तस्वीरें…
सबसे पहले फुटबॉल की शुरुआत इंग्लैण्ड में साल 1863 में हुई थी। इसी दौरान इंग्लैण्ड में पहली बार फुटबॉल एसोसिएशन बनाई गई।
सबसे पहला फुटबॉल मैच 30 नवंबर 1872 में हैमिलटन क्रेसेंट के पार्टिक में खेला गया। ये मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया था।
पहला फीफा वर्ल्ड कप साल 1930 में खेला गया था, जिसमें उरुग्वे, दक्षिण अमेरिका की जीत हुई और अर्जेंटीना रनर-अप रही। ये मैच उरुग्वे में ही खेला गया था।
पहली बार महिला फुटबॉल मैच साल 1895 में हुआ। ये मैच उत्तरी लंदन और दक्षिणी लंदन के बीच खेला गया, जिसमें उत्तरी लंदन की जीत हुई, पहला महिला फीफा वर्ल्ड कप 1991 चीन में हुआ, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स की जीत हुई।