इंदौर (भाषा)। आबकारी विभाग ने दो जगहों पर छापा मारकर एक क्विंटल भांग बरामद की और इसके अवैध कारोबार के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।
आबकारी विभाग की उप निरीक्षक निधि शर्मा ने बताया कि नंदा नगर के दो घरों पर मारे गये छापे के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मी और सोनम के रुप में हुई है। दोनों महिलाएं एक-दूसरे की नजदीकी रिश्तेदार हैं और इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक महिला के घर से 30 किलोग्राम पिसी हुई गीली भांग बरामद की गयी, जबकि दूसरी महिला के घर से 70 किलोग्राम सूखी भांग बरामद की गयी।
आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों महिलाएं अपने घरों से भांग की गोलियां बेच रही थीं। हम उनसे विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में शराब के ठेकों की तरह नीलामी प्रक्रिया के तहत भांग की दुकानों का आवंटन किया जाता है। इन दुकानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर भांग को बिक्री के लिये जमा करना और इसे बेचना आबकारी अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है।