साल अंत तक सबको आधार कार्ड: नरेंद्र मोदी

India

नई दिल्ली। 10 साल बाद हुई अंतर राज्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र और राज्य की साझेदारी से ही विकास संभव है। पीएम मोदी ने कहा कि अब राज्यों को ज्यादा राशि मिल रही है।

शनिवार को आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों से रिश्ते बेहतर हो इसकी कोशिश लगातार जारी है। पीएन ने कहा कि देश में 97 फीसदी लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं बाकि लोगों के आधार कार्ड इस साल के अंत तक बन जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आतंरिक सुरक्षा के लिए न सिर्फ चुनौतियों से निपटना होगा बल्कि सबको मिलकर काम करना होगा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts