यूपी: गौरैया को बचाने के लिए चार करोड़ बच्चों ने ली शपथ

India

लखनऊ बचपन की यादों का अहम हिस्सा रही गौरैया को बचाने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के करीब चार करोड़ बच्चों ने शपथ ली। जो एक विश्व रिकॉर्ड है। प्रदेश में गौरैया को बचाने के लिए सात फरवरी से एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भरी संख्या में गौरैया के घोषले बांटें जा रहे हैं। 20 मार्च को गौरैया दिवस मनाया जाएगा। केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के अनुसार देशभर में गौरैया की संख्या में कमी आ रही है। गौरैया के लिए मोबाइल टावरों का रेडिएशन भी खतरनाक माना जा रहा है।    

फोटो: अभिषेक वर्मा  

Recent Posts



More Posts

popular Posts