भीम कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
सोनभद्र/पिपरी। नगर में स्थित हिंडालको चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पिपरी यूनिट के जवानों ने रक्तदान किया। सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा, “हर आदमी को रक्तदान करना चाहिए। इससे दूसरे के जीवन की रक्षा होती है और यह रक्तदान करने वालों पर बुरा प्रभाव भी नहीं डालती।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने कहा आपातकालीन परिस्थितियों में उपलब्ध रक्त की कीमत अनमोल होती है। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान कर इसे जरुरतमंदों तक पहुंचाना चाहिए, जिससे लोगों को आकस्मिक सुविधा प्राप्त हो सके।”
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।