बाराबंकी: बेटे की पीठ पर मतदान केंद्र तक पहुंचे कृष्ण कुमार ने कहा- वोट देना हमारा कर्तव्य, ट्रेन से कट गए थे दोनों पैर

बाराबंकी

बसंत कुमार, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बाराबंकी। “आठ साल पहले एक रेल हादसे में मेरे दोनों पैर कट गए थे। असमर्थ होने के बावजूद मैं अपने बच्चों की मदद से हर बार मतदान करने आता हूं।” यह कहना है दिव्यांग कृष्ण कुमार गुप्ता का। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर स्थित जनता इन्टर कॉलेज में वोट डालने पहुंचे कृष्णा कुमार गुप्ता बेहद उत्सुकता के साथ कहते हैं, “मैं हर बार वोट करने आता हूँ। एक अच्छी सरकार चुन सकते है। पांच साल में जनता को एक बार मौका मिलता है तो इसको किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जा सकता है।

पहली बार मतदान करने के बाद प्रसन्नचित मुद्रा में नेहा गुप्ता।

पहली बार मतदान करने पहुंची नेहा गुप्ता बताती हैं, ‘मैं अपना वोट अपनी शिक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रख कर दी। पहली बार वोट कर उत्सुक हूं।” कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रहे फरीद महफूज किदवाई, बसपा से बी. पी. सिंह और भाजपा से साकेन्द्र वर्मा मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में तीन मंत्रियों समेत 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Recent Posts



More Posts

popular Posts