अगर आपने पीयूसी सर्टिफिकेट यानी ‘प्रदूषण नियंत्रित प्रमाणपत्र’ गाड़ी चलाते समय अपने साथ नहीं रखा है तो जाँच होने पर चालान हो सकता है।
पहली बार इसके लिए आपको 1000 रूपये का जुर्माना देना पड़ सकता है, और अगर पीयूसी सर्टिफिकेट साथ नहीं रखने की गलती दोबारा करते हैं तो 2000 देना होगा। लेकिन चिंता मत कीजिये, गाँव कनेक्शन पर आज आप को बता रहे हैं ये सर्टिफिकेट बिना कहीं गए कैसे ले सकते हैं वो भी अपने मोबाइल फ़ोन पर।
जी हाँ, इसके लिए सिर्फ आपको उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
इसके लिए अपने फोन में ही मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे यानी परिवहन विभाग की वेबसाइट puc.parivahan.gov.in पर जाएँ। साइट का पेज खुलते ही आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। इसमें आप पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC CERTIFICATE) ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज होगा, जिसमें ठीक सामने रजिस्ट्रेशन नंबर का ऑप्शन दिखेगा। वहाँ आपको अपनी गाड़ी का नंबर लिखना होगा।
उसके ठीक नीचे गाड़ी की चेसीस नंबर का एक खाली बॉक्स आपको नज़र आएगा। इसमें पूरा चेसिस नंबर नहीं लिखना है, सिर्फ उसके आख़िरी के पाँच अंक उसमें लिख दें।
इसके बाद बारी आती है सेक्युरिटी कोड डालने की। इसके लिए सामने दिए कोड को ही आप उस खाली बॉक्स में टाइप करें।
इतना करते ही आपके सामने PUC सर्टिफिकेट सामने आ जाएगा; जिसमें डाउनलोड और प्रिंट दोनों का ऑप्शन भी होगा।
एक बात और, गाड़ी चलाते समय अगर सभी नियमों का ठीक से पालन करेंगे तो न सिर्फ चालान होने से बच सकते हैं बल्कि आप सुरक्षित भी रहेंगे।