आज का हर्बल नुस्खा: ऐसे दूर करें जूतों और पांव के तालुओं से आने वाली गंध

India

सन्तरे के छिल्कों के फेंके नहीं, रात में इन्हें दुर्गन्ध मार रहे जूतों के अंदर रख दें, अगली सुबह इन छिलकों को फेंक दें, जूतों से दुर्गन्ध दूर हो जाएगी। जिनके पाँवों के तालुओं से गंध आती है उसे दूर करने का देसी उपाय भी जान लीजिए। चाय बनाकर चायपत्ती को छानने के बाद फ़ेंकें नहीं। दिन भर में जितने बार भी चाय बने, पत्तियों को छानकर एकत्र करलें, रात सोने से पहले सारी चायपत्ती को बड़े बर्तन में उबालें और जब यह गुनगुना हो जाए तो अपने तालुओं को इस पानी में करीब 20 मिनिट तक डुबोकर रखें। जो घर में चाय नहीं पीते वे चायपत्ती (20 ग्राम, करीब 5 चम्मच) लेकर एक लीटर पानी में 10 मिनिट उबालकर इसे तैयार कर सकते हैं। ऐसा सप्ताह में सिर्फ एक बार ही करें, एक महीने में समस्या से हमेशा का छुटकारा मिल जाएगा। चाय में टैनिक एसिड पाया जाता है जो कि पसीना रोकने में सक्षम होता है और इसमें त्वचा की कोशिकाओं को ड्राय करने का गुण होता है साथ ही दुर्गन्धकारक सूक्ष्मजीवों को मार भी गिराता है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts