बुजुर्गों को कमजोर बना रही ज्यादा दवा की गोलियां 

medicine

बर्लिन (भाषा)। वैज्ञानिकों के एक अध्ययन में इस बात का पता चला है कि एक दिन में पांच से अधिक गोलियों का सेवन बुजुर्गों को कमजोर बना सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ अधिक दवाइयों के सेवन से कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है।

कमजोरी का संबंध बढ़ती उम्र, सहन-शक्ति की कमी और अच्छी तरह से कार्य करने में कम सक्षम होना है। कमजोरी बार-बार गिर जाने, विकलांगता और मौत के खतरे को बढ़ा देती है।

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, हमें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं और चिंताएं अपने घेरे में लेने लगती हैं। अक्सर, स्वास्थ्य समस्यायों से निपटने का मतलब होता है कि बुजुर्ग कई तरह की दवाएं ले सकते हैं।

अध्ययनकर्ताओं ने कहा, ‘‘बुजुर्गों द्वारा एक दिन में पांच या इससे अधिक गोलियों का सेवन करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा बढ़ सकता है।” जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर (डीकेएफजेड) और हेडलबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अधिक उम्र के लोगों पर एक विस्तृत अध्ययन कर इस बात का पता लगाया कि पांच से अधिक गोलियों का सेवन करने से बुजुर्गों का स्वास्थ्य किस तरह से प्रभावित हो सकता है। इस अध्ययन में करीब 2,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts